speaker-photo

Kamal Kishor

Cartoonist

कमल किशोर एक स्व-प्रशिक्षित कार्टूनिस्ट हैं। जो पिछले 20 सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं ।
वर्तमान में कमल किशोर "जनटीवी" न्यूज चैनल में पिछले 11 सालों से कार्यरत हैं। इन्होंने प्रकाश कुंज, ‘राजस्थान सम्राट, गोल्डसुख न्यूज, करंट ज्वाला जैसे दैनिक समाचार पत्रों में तो कार्य किया ही साथ ही मुकाबला, संचार दूत, बेस्ट रिपोर्टर, राज मीडिया टाइम्स, उजली किरण जैसे साप्ताहिक पत्र-पत्रिकाओं में भी बतौर कार्टूनिस्ट काम किया।
इनके जनटीवी न्यूज चैनल पर ‘जनबाण’ नाम से प्रसारित होने वाले दैनिक कार्टून सबसे अधिक लोकप्रिय हुए हैं। ये कार्टून न केवल दर्शकों बल्कि सोशल मीडिया पर भी हजारों लोगों की पहली पसंद बने हैं। जनटीवी के ऑफिसियल पेज पर सबसे ज्यादा लाइक्स ‘जनबाण’ को मिल रहे हैं।
इसके अलावा कमल किशोर के कार्टून समय – समय पर जस्टिस काटजू, डा. कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल और इंडियन नेशनल कांग्रेस के आफिशियल पेज पर पोस्ट किए गए एवं टवीट किए गए जो लाखों लोगों के बीच पहुंचे। इनके कार्टून दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स जैसे समाचार पत्रों की वेबसाइट्स पर देखने को मिले।
इन्हें वर्ष 2013 के लिए प्रतिष्ठित ‘माणक अलंकरण’ पुरस्कार (कार्टूनिस्ट की श्रेणी में), जनटीवी मिल चूका है। बैंगलोर स्थित ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट’ में प्रदर्शन के लिए इनके कार्टून्स का चयन हुआ तथा जिन्हें प्रदर्शित भी किया गया है।